शहर और देहात में लॉकडाउन के बावजूद अवैध तरीके से शराब और बियर की बिक्री की जा रही है। इस पर पुलिस भी रोक नहीं लगा पा रही है। कभी बार खोलकर शराब बेची जा रही है तो कभी तस्कर शराब लेकर जा रहे हैं। पिछले दिनों मामले भी पकड़े जा चुके हैं।
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि हर थाना क्षेत्र में पुलिस की एक-एक टीम गठित की गई हैं। चौकी प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई है कि वह चेकिंग करें। कहीं कोई शराब बिक्री की शिकायत मिले तो कार्रवाई करें। अगर, लॉकडाउन में शराब की तस्करी और बिक्री करते हुए कोई मिलता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। ठेका संचालकों की संलिप्तता मिलने पर लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी।
कार में ले जा रहे थे बियर की बोतल, तीन गिरफ्तार
शाहगंज पुलिस ने रविवार को जगनेर रोड पर चेकिंग के दौरान एक कार से बियर की बोतल बरामद की। इस पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।