अगर आप 22 मार्च से छह अप्रैल तक भगवान टॉकीज स्थित पारस हॉस्पिटल में आए हों तो सोमवार दोपहर दो बजे तक इसकी जानकारी अवश्य दे दें। आप मोबाइल नंबर 8859074040 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं। कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0562-2600508 और 0562-2600412 पर भी सूचना दे सकते हैं। प्रशासन ने इसके निर्देश जारी किए हैं।
इस अस्पताल में छह अप्रैल के बाद किसी को भर्ती नहीं किया गया है। इससे पहले आए मरीजों की सूची बन रही है। इनकी स्क्रीनिंग और लक्षण होने पर सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी।
कोई ओपीडी में आया हो, भर्ती हुआ है, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ के सीधे संपर्क में आया हो तो अनिवार्य रूप से प्रारूप पर सूचना दे दे। मरीज स्वयं न दे, तो उसके परिजन जानकारी दे सकते हैं।